दिल्ली की घटेगी दूरी: हरियाणा में मेट्रो सेवा विस्तार की होगी मैपिंग, अधिकारी कार्ययोजना तैयार करने में जुटे

0

 केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मेट्रो विस्तार को लेकर कवायद शुरू कर दी है। एनसीआर में दिल्ली की दूरी घटाने और आमजन के सफर को सुगम बनाने के लिए मेट्रो विस्तार की मैपिंग कराई जाएगी। खासकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और झज्जर में मेट्रो विस्तार की कार्ययोजना तैयार होगी। इसके साथ ही आरआरटीएस का दिल्ली से पानीपत की बजाय करनाल तक विस्तार किया जाएगा, इसको लेकर भी केंद्र सरकार ने कदम बढ़ाया है। हरियाणा में मेट्रो लाइन के विस्तार और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कारिडोर को दिल्ली से पानीपत की बजाय करनाल तक विस्तार करने को लेकर मैपिंग होगी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल का करनाल संसदीय क्षेत्र है। लिहाजा मनोहर लाल ने दिल्ली और करनाल तक रैपिड रेल की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एनसीआर के इंडस्ट्रियल हब में भी मेट्रो सेवा शुरू करने को लेकर मैपिंग कराई जाएगी। हरियाणा में मेट्रो और रैपिड ट्रेन सेवाओं को अमलीजामा पहनाने का जिम्मा खुद केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल संभाले हुए हैं।

यहां पर मेट्रो विस्तार की योजना

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने मेट्रो रेल लाइन और आरआरटीएस की सुविधा बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इनमें मेट्रो को गुरुग्राम के पालम विहार से एयरपोर्ट को जोड़ने का रोडमैप तैयार होगा, दो अलग-अलग लाइनें बिछाने पर भी संभावनाओं को तलाशा जाएगा। मेट्रो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम के पालम विहार को एयरपोर्ट लाइन से दो रूटस पर जोड़ने पर अध्ययन होगा। दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम-फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए आरआरटीएस की संभावनाओं को तलाशा जाएगा और इसका अध्ययन किया जाएगा। गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पंचगांव तक की प्रस्तावित मेट्रो लाईन को बिछाने का खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और इसकी परियोजना की डीपीआर प्राप्त होने के बाद मंजूरी केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा 15 दिन के भीतर दे दी जाएगी।

इन रूटों पर बढ़ाई जाएगी मेट्रो कनेक्टिविटी

  • बहादुरगढ़ से असौदा मेट्रो लाइन
  • बल्लभगढ से पलवल
  • गुरुग्राम के सेक्टर-9 से बाढ़सा एम्स
  • दिल्ली के ढांसा से बाढ़सा एम्स
  • फरीदाबाद-पलवल
  • बहादुरगढ़-आसौदा
  • गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पंचगांव
  • गुरुग्राम के सेक्टर-9 व दिल्ली के ढांसा स्टैंड से बाढ़सा एम्स

यह हैं आरआरटीएस प्रोजेक्ट

केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के सराय कालेखां से पानीपत तक जाने वाली आरआरटीएस को करनाल तक बढ़ाने की योजना तैयार होगी, ताकि आरआरटीएस की सेवाएं करनाल तक पहुंच सकें। इसी तरह सराय कालेखां से धारुहेड़ा तक जाने वाली आरआरटीएस को बावल व राजस्थान के शाहजहांपुर तक चालू करने पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कोरिडोर स्टेशनों का किया दौरा

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने नमो भारत ट्रेन के संचालन की पहली वर्षगांठ पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ को जोड़ने वाले भारत के पहले आरआरटीएस कोरिडोर के प्रमुख स्टेशनों का दौरा किया।  नमो भारत ट्रेनों ने संचालन के पहले वर्ष में 40 लाख से अधिक यात्रियों की सफलतापूर्वक सेवा करके आवागमन में काफी बदलाव किया है। आरआरटीएस ने अच्छी तरह से और सही मायने में क्षेत्रीय संपर्क में क्रांतिकारी बदलाव किया है और समग्र कम्यूटर अनुभव को बढ़ाया है। इसके साथ ही रैपिड सेवा आरआरटीएस साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक एक हिस्से पर शुरू हो चुकी है और सराय काले खां से अन्य मार्गों पर काम तेजी से जारी है। इस सेवा के शुरू होने से राजधानी से आने-जाने वाले लोग लगभग 50-100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे।

मेट्रो और आरआरटीएस सुविधाएं बढ़ाने की योजना होगी तैयार

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल का कहना है कि हरियाणा दिल्ली के साथ लगता है और यहां पर लोग अपना कारोबार इत्यादि करते है, इसलिए मेट्रो और आरआरटीएस सुविधाएं बढ़ाने की योजना तैयार की गई है। गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच मेट्रो रेल लाइन की व्यवर्हारता नहीं बन रही थी, इसको देखते हुए आरआरटीएस को क्रियान्वित करने के लिए मैपिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली-धारूहेरा, दिल्ली-पानीपत, पानीपत-करनाल गलियारों और गुरुग्राम रेपिड मेट्रो विस्तार सहित प्रमुख मेट्रो और आरआरटीएस परियोजनाओं में तेजी लाने की योजना तैयार की गई है।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *