Festival Special Train: दिल्ली-पटना के बीच चल रही हैं ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, दीवाली-छठ पर घर जानें वाले देखें ट्रेनों की लिस्ट
फेस्टिवल सीजन में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर रुख करते हैं। ट्रैवेलिंग के लिए ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन होती है। लेकिन त्योहारों के समय रेगुलर ट्रेनें पहले ही खचाखच भर जाती हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा हर साल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। खासतौर से छठ के मौके पर बड़ी तादाद में बिहार के लोग ट्रेन में सफर करते हैं। इस बार भी छठ और दीवाली के मौके पर दिल्ली से पटना जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली-पटना के बीच यात्रियों की भारी डिमांड के चलते वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। जिससे यात्रियों को घर जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं कि इन शहरों के बीच कितनी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।
दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेनें
- वंदे भारत स्पेशल (02254) – मंगलवार, गुरुवार, रविवार
- वंदे भारत स्पेशल (02252) – सोमवार, बुधवार, शनिवार
- PNBE फेस्टिवल स्पेशल (04094) – रोजाना
- ANVT PNBE स्पेशल (04090) – रोजाना
- PPTA फेस्टिवल स्पेशल (04096) – रोजाना
- RGD फेस्टिवल स्पेशल (03222) – मंगलवार
- DNR फेस्टिवल स्पेशल (03258) – सोमवार
- JYG फेस्टिवल स्पेशल (04060) – गुरुवार
- RGD फेस्टिवल स्पेशल (04070) – शुक्रवार
- PNBE फेस्टिवल स्पेशल (02392) – रविवार
- ANVT PNBE स्पेशल (03256) – सोमवार, शुक्रवार
- BGP फेस्टिवल स्पेशल (04458) – रोजाना
दिल्ली-पटना के बीच दो वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें
दिल्ली से पटना के बीच दो जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्टेशल 12 अक्टूबर से 16 नंवबर तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन पटना से सुबह 10 बजे खुलकर रात को 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी के समय ट्रेन नंबर 02252 नई दिल्ली से सुबह 8:35 बजे खुलेगी और रात के साढ़े 9 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। जिसमें 16 कोट होंगे।
ट्रेन नंबर 02253 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन 11 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच चलेगी। इस ट्रेन का संचालन सोमवार, बुधवार और शनिवार को होगा। इसका समय पटना जंक्शन से सुबह 10 बजे खुलने का है। यह ट्रेन रात के साढ़े 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02254 नई दिल्ली से पटना के बीच 12 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलंगी। यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 8:35 बजे खुलेगी और रात को साढ़े 9 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में कोच की संख्या 20 बताई जा रही है।
