CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर की मां का बयान, कहा- मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती, कंगना ने ही उसे उकसाया होगा.

मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ ने चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। कथित तौर पर चेकिंग के दौरान महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उसे थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में इसी बात की चर्चा हो रही है.
ये मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं इस घिनौने मामले को लेकर कुलविंदर कौर की मां वीर कौर पहली बार कैमरे के सामने आई हैं. उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती, कंगना रनौत ने जरूर उन्हें बुरे शब्दों का इस्तेमाल कर उकसाया होगा क्योंकि वह पहले भी कई गलत बयान दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद इस मोर्चे में शामिल हुई हैं.
शेर सिंह ने कुलविंदर के निलंबन की निंदा की
सी आई एस एफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर के भाई शेर सिंह महिवाल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, शेर सिंह ने अपने निलंबन की भी निंदा की है. बता दें कि कुलविंदर कौर के बार शेर सिंह महिवाल किसान नेता हैं। कुलविंदर कौर ने कल कहा था कि उनकी मां किसान आंदोलन के दौरान धरने पर बैठी थीं. कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान धरने पर बैठी महिलाओं को लेकर गलत बयान दिया था।
CISF महिला कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज
बता दें कि मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी के खिलाफ मोहाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच सीआईएसएफ के डीआइजी विनय कुमार काजला करेंगे. वे दिल्ली से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.