बूस्टर लगाया, चालू नहीं किया, कैसे मिले नहरी पानी

बूस्टर लगाया, चालू नहीं किया, कैसे मिले नहरी पानी
अधिकारी बोले-अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं
मोहाली। सेक्टर 77 में स्थित पानी के बूस्टर पिछले सात-आठ माह से चालू नहीं है। इसकी वजह से लोगों को नहरी पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। इसके लिए पहले सेक्टर 77 में नहरी पानी की सप्लाई के लिए जंडपुर से आने वाली पाइप को गमाडा के बनाए गए बूस्टर से जोड़ा गया । जिसके माध्यम से सेक्टर 77-78 और सोहाना गांव में नहरी पानी की सप्लाई की जानी है। यह बूस्टर तैायर है पर इसको चालू नहीं किया गया।
फिलहाल सेक्टर-77, सेक्टर-78 और सोहाना गांव में हजारों की संख्या में आबादी है। जो ट्यूबवेल के पानी पर ही निर्भर है। जिससे तीनों स्थानों के लोगों को ट्यूबवेल का पानी ही मिल पाता है। मोहाली में ज्यादातर स्थानों पर नहरी पानी की सप्लाई की जाती है। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि इस बूस्टर में अब तक बिजली की सप्लाई नहीं दी जा सकती है।
इस मामले में डिपुटी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने चेतावनी दी कि तीन सप्ताह में बूस्टर चालू नहीं किया तो वे गमाडा कार्यालय के सामने धरना देंगे और भूख हड़ताल कर देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी गमाडा अधिकारियों की होगी। डिप्टी मेयर ने गमाडा के मुख्य प्रशासक और संबंधित एक्सईएन पब्लिक हेल्थ को इस संबंध में पत्र लिखा है।