मिशन पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री; 8 दिन में करेंगे 160 KM की पद यात्रा, जानें कहां से होगा आगाज

0

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की एक भव्य पदयात्रा शुरू करेंगे, जो बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम में 29 नवंबर को संपन्न होगी। इस यात्रा में वो हर समय मौजूद रहेंगे। उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम पहुंचेगी। इस दौरान कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होंगे।

 

8 दिनों तक चलेगी यात्रा

8 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा में होगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। यह पदयात्रा सनातन के जागरण और हिंदुओं को आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। इस यात्रा के दौरान कई नये अनुभव देखने को मिलेंगे। यहां सर्व धर्म समभाव वाली बात भी दोहराई जा सकती है।

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुताबिक, यह यात्रा बागेश्वरधाम से चलकर ओरछा तक 160 किलोमीटर की है। जो 21 नवंबर 2024 से बागेश्वर धाम से शुरू होकर 29 नवम्बर को रामराजा सरकार की नगरी ओरछा धाम पहुंचेगी। भव्य पदयात्रा के ओरछा प्रस्थान के दौरान कई जगहों (चिन्हित स्थानों) पर रात्रि विश्राम और बहन कार्यक्रम होंगे।

शास्त्री के मुताबिक, कई स्थानों पर रुककर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जहां इन कार्यक्रमों में वह उपस्थित रहेंगे और हिस्सा लेंगे। 21 नवंबर से लगातार आठ दिन चलने के बाद 29 नवंबर 2024 को इस यात्रा का समापन होगा।

 

इन जगहों पर रुकेंगे, होगा रात्रि विश्राम

पहले दिन यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होगी। इसके बाद फोर लेन रोड से होते हुए पैदल चलकर बागेश्वर बाबा पहला स्टॉप कदारी गांव में लेंगे। दूसरे दिन 17 से 18 किमी चलकर यात्रा छतरपुर जिले के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी। इसके बाद 23 तारीख को यह यात्रा नौगांव में विराम लेगी।

 

चौथे दिन यहां से शुरू होकर देवरी डेम नामक स्थान पर विराम लेगी। इसके बाद पांचवें दिन यात्रा मऊरानीपुर पर विश्राम लेगी। छठवें दिन यात्रा निवाड़ी में विश्राम लेगी। इसके बाद अंतिम में यादव ढाबा होते हुए ओरछा धाम में यात्रा का समापन होगा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *