पंचकूला पार्षद के घर पर हमला, जानकारी के बाद एक्शन मोड में आई पंचकूला डीसीपी, दिए सख्त निर्देश – PANCHKULA DCP ON ACTION MODE

0

पंचकूला के वार्ड नंबर 7 की पार्षद उषा रानी के घर और दुकान पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों और नशे का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने की दिशा में कई अहम फैसले लिए हैं. इस बीच डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने आज इंदिरा कॉलोनी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सभी समस्याओं के बारे में बातचीत की और पार्षद के घर पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए. मामले में पुलिस ने एक आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है.

इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी और बुढ़नपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने और नशा तस्करों की समस्या बारे डीसीपी को जानकारी दी गई. इस पर डीसीपी ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में पैदल गश्त बढ़ाने के साथ-साथ राइडर और ईआरवी चालक को लगातार पेट्रोलिंग कर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के आदेश दिए. साथ ही महिला पुलिसकर्मी की तैनाती के आदेश भी दिए हैं. डीसीपी ने थाना प्रभारी को भी रोजाना इस क्षेत्र में कम से कम 2 घंटे खुद उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं.

डीसीपी ने इस मौके पर यह भी फैसला लिया कि लोगों का पुलिस के साथ तालमेल बढ़ाने के लिए वॉट्सएप ग्रुप बनाया जाए, ताकि क्षेत्र की हर संदिग्ध गतिविधि और सूचना पुलिस तक पहुंचती रहे. इससे समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पुलिस का काम है, लोगों की समस्या सुनना और उसका समाधान करना. इसलिए क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि होने होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

पार्षद संबंधी वारदात में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना स्तर और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.साथ ही लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है. इस दौरान पुलिस थाना सेक्टर-14 प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह, पुलिस चौकी सेक्टर-16 इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर मान सिंह, सब इंस्पेक्टर जगदीश और पार्षद उषा रानी और उनके पति रामप्रसाद और कॉलोनीवासी मौजूद रहे.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *