Assembly Election In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, तैयारियां तेज

0

आम आदमी पार्टी अब जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. मुफ्त बिजली, पानी, अच्छी शिक्षा, विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर वोट मांगा जाएगा. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में मोहल्ला क्लीनिक बनवाने समेत अन्य मुद्दों पर पार्टी जनता के बीच वोट मांगने जाएगी. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन जम्मू कश्मीर के पार्टी की ओर से प्रभारी हैं. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने हैं.

मंत्री इमरान हुसैन ने कहा, “आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ेगी. जहां जहां मजबूत कैंडिडेट्स हैं वहां हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मेरी यहां की जनता से अपील है कि उन्होंने सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया है. इस बार वह आम आदमी पार्टी को मौका दें. हमारी दिल्ली और पंजाब में सरकार है. केजरीवाल मॉडल ही एक ऐसा मॉडल है, जिसकी तारीफ होती है. हम लोग जो कहते हैं वो करते हैं. हमने कहा था हम बिजली फ्री देंगे. आज 200 यूनिट बिजली फ्री है. हमारी सरकार बनी तो हम जनता को मुफ्त बिजली और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और यहां मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे.”

आम आदमी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टीः अन्ना आंदोलन के दौरान वर्ष 2012 में आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था. तीन बार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत हुई. वर्तमान में दिल्ली के साथ पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसके अतिरिक्त गोव व गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. बता दें, कांग्रेस और भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसकी एक से अधिक राज्य में सरकार है.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *