Haryana Election: हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानें किन 11 उम्मीदवारों को दिया टिकट?
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कुल 11 नाम शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, फिर मंंगलवार की सुबह नौ उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की और फिर रात में तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसके साथ ही आप ने अबतक कुल 40 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पांच अक्टूबर को होगी और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।
रविवार तक कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा लेकिन सोमवार को भी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बात नहीं बनी। पार्टी ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था कि यदि सोमवार शाम तक गठबंधन को अंतिम रूप नहीं दिया गया, तो वह अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी और फिर सोमवार को पहली सूची जारी हुई और गठबंधन की चर्चा पर विराम लग गया। बता दें कि साल 2019 के हरियाणा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 46 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी।
देखे आप की तीसरी लिस्ट
1.राडौर -भीमसिंह राठी
2.नीलोखेरी-अमर सिंह
3.इसराना-अमित कुमार
4.राई-राजेश सहोरा
5.करखौड़ा-रणजीत फरमाना
6.गढ़ी सांपला किलोई-प्रवीण गुसखानी
7.कलनौर-नरेश बागरी
8.झज्जर-महेंद्र दहिया
9.अटेली-सुनील राव
10.रेवाड़ी-सतीश यादव
11-हाथिन-राजेंद्र रावत