आईआईटी बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत पर बरसे अखिलेश, भाजपा वालों को रेप की विशेष छूट मिली है?
आईआईटी बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत पर बरसे अखिलेश,भाजपा वालों को रेप की विशेष छूट मिली है?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आईआईटी बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों को लचर पैरवी के कारण मिली जमानत पर भाजपा पर हमला बोला है। अखिलेश नेयहां तक कहा कि बेटियों का मनोबल गिराने की यह शर्मनाक कोशिश है। यह भी पूछा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधान संसदीय क्षेत्र में दुष्कर्म करने की विशेष छूट और स्वतंत्रता मिली हुई है? भाजपा आईटी सेल से जुड़े पदाधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में लचर पैरवी करने का दबाव किसका था? गौरतलब हैकि आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ भाजपा आईटी सेल से जुड़े पदाधिकारियों ने नवंबर में बेहद शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया था। अपने दोस्त के
साथ टहल रही छात्रा को नग्न कर वीडियो बनाया था और उसके साथ गैंगरेप किया था। भारी दबाव पर पुलिस ने दो महीने बाद आरोपी पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में लचर पैरवी के कारण कुछ दिन पहले तीन में से दो आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसी को लेकर विपक्षी दल भाजपा पर एक बार फिर हमलावर हैं। बीएचयू में भी सोमवार को छात्र संगठन के नेताओं ने जमानत के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की आईटी सेल के पदाधिकारी के रूप में काम करने वाले बीएचयू गैंगरेप के तीन आरोपियों में से दो को ज़मानत मिलने की ख़बर निंदनीय भी है और चिंतनीय भी। सवाल ये है कि दुष्कर्म करने वालों की कोर्ट में लचर पैरवी करने का दबाव किसका था।