जीरकपुर के वी. आई.पी रोड स्थित एस. बी. पी साउथ सिटी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान एवं आभा कार्ड बनाने के एक सफल कैंप का आयोजन किया गया.

जीरकपुर के वी. आई.पी रोड स्थित एस. बी. पी साउथ सिटी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान एवं आभा कार्ड बनाने के एक सफल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा साउथ सिटी रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के साथ मिलकर किया गया.
समिति के महासचिव बलवीर राजपूत ने बताया है की कैंप का उद्धघाटन एसोसिएशन प्रधान राकेश पाल सिंह ने किया तथा इस मौके पर सहसचिव हेमंत शर्मा, उपप्रधान मनीष मित्तल, कोषाध्यक्ष अकलेश शर्मा, समाजसेवी सतीश बंसल, पवन दुआ विशेष अतिथि रहे. कैंप के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों के कुल 121आयुष्मान एवं आभा कार्ड बनाये गये. इनमें 31 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड तथा 90 आयुष्मान भारत आभा कार्ड बनाये गये. साउथ सिटी में यह दूसरे कैंप का आयोजन था, इससे पहले यहाँ करीब 190 आभा कार्ड बनाये जा चुके हैँ. कैंप को कामयाब बनाने में सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, बलवीर राजपूत, विक्रम सिंह तथा सतीश बंसल का उल्लेखनीय योगदान रहा.