“जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसायटी के क्लब हाउस में आयोजित आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, ई-श्रम कार्ड और वोटर कार्ड बनाने के कैंप में भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को समर्पित एक विशेष आयोजन।”

लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा जयपुरिया सनराइज ग्रीन रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसायटी के क्लब हाउस में आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का आयोजित कैंप 9 माह बाद धरती पर सुरक्षित लौटी भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को समर्पित रहा.
कैंप के दौरान लगातार सुनीता विलियम्स की वीरता की चर्चा रही. समिति के प्रवक्ता बलवीर राजपूत ने बताया है कि जीरकपुर नगर परिषद् के पार्षद यादविंदर शर्मा मुख्यातिथि रहे, जबकि भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा के महासचिव डॉक्टर रघुवीर सिंह तथा अकाली दल नेता परमिंदर बाजवा विशेष अतिथि रहे. कैंप नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को समर्पित होने के कारण लोकहित सेवा समिति के संरक्षक मुकेश गाँधी एडवोकेट ने आज के दिन को एक विशेष पर्व की तरह मनाने का सन्देश दिया है . कैंप के दौरान 103 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड, ई – श्रम कार्ड एवं वोटर कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की .
इनमें 23 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड, 47 आयुष्मान भारत आभा कार्ड तथा 7 ई – श्रम कार्ड तथा 26 वोटर कार्ड बनाये जाना शामिल है . कैंप को कामयाब बनाने हेतु सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, बलवीर राजपूत, दीक्षित सिंगला, प्रदीप विग, विनोद नरूला, सतीश बंसल, कैलाश सरीन, कुसुम शर्मा, यादविंदर शर्मा, परमिंदर बाजवा, रवि कुमार, डॉक्टर रघुवीर सिंह,रविंदर डोगरा, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह मौजूद रहे .