गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का साथी तीन किलो हेरोइन और हथियारों के साथ गिरफ्तार

जालंधर, 12 अप्रैल,
जालंधर में सिटी पुलिस ने गैंगस्टर जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस को तीन किलो हेरोइन और दो अवैध पिस्तौल बरामद हुए. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह पाकिस्तान से हेरोइन और हथियार आयात करता था। पुलिस ने सर्ज उर्फ बाऊ निवासी फिरोजपुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के करीबी गैंगस्टर चंदू के संपर्क में था। बाऊ का पूरा हथियार और हेरोइन तस्करी गैंगस्टर चंदू के जरिए हो रहा था। नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को शहर से गिरफ्तार किया है. आरोपी सीमा पार से हेरोइन और हथियारों की खेप लाते थे. जिसके बाद ये पूरे पंजाब में सप्लाई करते थे।