पाकिस्तान के एक ATM का Video हुआ वायरल, शख्स ने दिखाया गजब का नजारा

आज के समय में हर हाथ में स्मार्ट फोन है और उस स्मार्ट फोन के अंदर दो-तीन सोशल मीडिया एप भी मिल जाएंगे। आपके फोन में भी सोशल मीडिया का कोई न कोई एप तो होगा ही जहां आपने अकाउंट बनाया होगा और आप दिन में कुछ समय भी बिताते होंगे। आप जब भी सोशल मीडिया पर जाते होंगे तो वहां आप तरह-तरह के वीडियो देखते ही होंगे और उन्हीं वीडियो के बीच में कुछ ऐसे भी नजर आ जाते होंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उस वीडियो में ऐसा क्या है जो अनोखा है और वायरल हो रहा है।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स पाकिस्तान के एक बैंक के एक ATM को अंदर से दिखा रहा है। वीडियो करांची का बताया जा रहा है क्योंकि वीडियो में सबसे ऊपर करांची लिखा हुआ है। अब वीडियो में वो शख्स वहां लगे AC और कैमरा को दिखाता है। उन्हें चोरी से बचाने के लिए एक जाली में रखा गया है और ऊपर से ताला बंद कर दिया गया है। शख्स वीडियो बनाते हुए बोलता है कि पाकिस्तानी आवाम की हालत देखो और अंत में बोलता है कि क्या बनेगा हमारे इस मुल्क का यार।
यहां देखें वायरल वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DLkbKoyiEED/?utm_source=ig_web_copy_link
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर iamahadahmed नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई सारे लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लाहौर में नहीं होता ये। दूसरे यूजर ने लिखा- एटीएम पर भी ताला लगा दो। तीसरे यूजर ने लिखा- ताले को लॉक क्यों नहीं किया। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे करेगा तुम्हारा मुल्क तरक्की। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।