पति गया था हरिद्वार, पत्नी ने चुपके से प्रेमी को रात में बुलाया; घरवालों को लग गई भनक फिर जो हुआ…

0
 Haryana News: डबवाली के सदर थाना के एक गांव में प्रेमिका से मिलकर वापस जा रहे प्रेमी पर महिला के स्वजनों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
सदर थाना पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। घायल युवक को उपचार के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। श्री मुक्तसर साहिब के सदर थाना मलोट के गांव का 30 वर्षीय युवक डीजे साउंड का काम करता है। उसके डबवाली सदर थाना क्षेत्र के गांव में दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध हैं।
प्रेमिका का पति हरिद्वार गया था। ऐसे में मंगलवार रात करीब आठ बजे वह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। बुधवार सुबह पांच बजे वह वापस जाने लगा तो महिला के स्वजनों ने उसे घेर लिया। उसकी अंगुली तक काट डाली। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस को आरोपितों के घर से घायल अवस्था में युवक मिला, जिसको सुबह करीब आठ बजे मंडी डबवाली एंबुलेंस सेवा ट्रस्ट की मदद से उपचार के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।

 

बता दें कि प्रेमिका की मां की दिसंबर 2020 में हत्या हो गई थी। सिरसा जिले के एक गांव निवासी रिटायर्ड फौजी ने घोटा मारकर उसकी मां की हत्या की थी। तब भी मामला उक्त युवती की बड़ी बहन से प्रेम संबंधों का बताया गया था।

वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो चरखी दादरी के एक गांव बास निवासी एक किशोर पर बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। 14 वर्षीय किशोर तीन मार्च को अपनी बहन को पेपर दिलवा कर घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में उन पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। स्वजनों ने मौके पर पहुंच घायल को दादरी के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

 

आशीष के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बास, अचीना निवासी शिवकुमार ने बताया कि उसका 14 वर्षीय बेटा आशीष रानीला के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। वह अपनी चचेरी बहन को दसवीं कक्षा का पेपर दिलवाने के लिए अचीना के सरकारी स्कूल गया था। पेपर से लौटते समय गांव अचीना व बास के बीच नहर पुलिया के नजदीक कुछ लड़कों ने उसके बेटे पर हमला बोल दिया और उसे चोटें मारी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *