श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की आम बैठक पीरमुछल्ला में सम्पन्न हुई।
श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की आम बैठक पीरमुछल्ला में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी किए जाने वाले धार्मिक एवम् सामाजिक कार्यों पर गंभीरता से चर्चा करने के बाद नई प्रबंधक कमेटी का चुनाव किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से सुनील कुमार बंसल को प्रधान चुना गया। इसके अलावा नितिन बेदी को सचिव, अजय गुप्ता को सहसचिव, राकेश गोयल को कोषाध्यक्ष, अमन बंसल को सह कोषाध्यक्ष, मोहित गोयल को मीडिया प्रभारी, ललित बंसल को प्रचार एवं प्रसार प्रभारी, अंशुल को लेखा परीक्षक, प्रदीप गोयल को सलाहकार, जिम्मी सैनी, विशाल गोयल तथा संदीप गर्ग को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now