परम् आदरणीय गुरू तेग बहादुर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में लोकहित सेवा समिति द्वारा लिवासा हस्पताल मोहाली, वेलकेयर पाथ लैब प्राइवेट लिमिटेड, पुनीत इमीग्रेशन सॉल्यूशंस चंडीगढ़ तथा यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर तथा हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया।
समिति की प्रवक्ता एडवोकेट मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि रक्तदान कैम्प में करीब 27 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जबकि स्वास्थ्य जांच शिविर में 130 से अधिक महिलाओं तथा पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस कैम्प का उद्धघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह राजीव शर्मा ने किया, पूर्व विधायक एन. के शर्मा मुख्य अतिथि तथा भाजपा नेता मुकेश गांधी एडवोकेट एवम् अनुज अग्रवाल विशेष अतिथि रहे। मौके पर ही दांतों की डॉक्टर ज्योति शर्मा एवं सुमित शर्मा, हड्डियों के डॉक्टर आदित्य अग्रवाल, यूरोलॉजी डॉक्टर मनोज शर्मा की टीम ने रोगियों की जांच की, जबकि गुरनाम सिंह की टीम ने ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, सी. बी.सी, पी. एस. ए आदि मुफ्त ब्लड टैस्ट किए गए। लिवासा हस्पताल की और से वजन, यूरोफ्लोमेट्री, एच.बी तथा हड्डियों की कमजोरी के लिए बी.एम.डी टैस्ट मुफ्त किए गए। पुनीत चोपड़ा द्वारा रक्तदाताओं को उपहार एवम् प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान एवम् हैल्थ चैकअप कैम्प को सफल बनाने में सुनील बंसल, के.आर शर्मा, रमेश धीमान, पुनीत चोपड़ा, अजय यादव, हंसराज शर्मा, सतीश कौशिक, सतीश शर्मा, ऋषि मोदी, रवि मोदी, अनुज अग्रवाल, ओमवीर सिंह, विनोद शर्मा, थान सिंह बिष्ट, सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, हरप्रीत कौर सैनी, मीनाक्षी बंसल, किरण शर्मा, सुधीर ढींगरा, बलवीर राजपूत, नवीन मनचंदा, विनोद झांब, मुकेश गांधी, राजीव शर्मा, मुकेश सैनी तथा गुरमीत सिंह टिंकू का सराहनीय योगदान रहा। वेलकेयर पाथ लैब की टीम द्वारा इस मौके पर चाय, बिस्कुट तथा दोपहर के भोजन का लंगर लगाया गया।