जालंधर: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के तीन साथियों से छह पिस्ताैल बरामद, मध्य प्रदेश से मिली थी खेप
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने मनकरण सिंह देओल, सिमरनजीत सिंह और जयवीर सिंह से 6 और पिस्तौल (.32 बोर) बरामद की हैं। अब इस मामले में कुल बरामद पिस्तौल (.32 बोर) 8 हो गई हैं। इससे पहले 2 पिस्तौल बरामद की गई थीं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
