Sidhu Moosewala: विवादों के बीच न्यूयॉर्क में छाए सिद्धू मूसेवाला के पापा, छोटे बेटे साथ टाइम्स स्क्वायर पर लगी फोटो

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल में ही उनके माता-पिता दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने अपने दूसरे बेटे का दुनिया में स्वागत किया है। बड़े संघर्ष के बाद उनके घर खुशियां लौटी ही थीं कि एक बार उनके सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गईं। इन चुनौतियों पर बात करने से पहले आपको बताते हैं कि सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इतिहास रच दिया है। न्यूयॉर्क में उनके नाम का सिक्का चल गया है। उनकी और उनके छोटे बेटे की तस्वीर टाइम्स स्क्वायर पर लगाई गई है।
बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने अपने इकलौते बेटे शुभदीप सिंह सिद्धू जो कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर थे, उनको खोने के लगभग दो साल बाद 17 मार्च को दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एक के बाद एक कई तस्वीरें लगाई गई हैं, जिनमें बलकौर सिंह और नवजात के अलावा सिद्दू मूसेवाला की तस्वीर देखने को मिल रही है। एक प्रशंसक ने टाइम्स स्क्वायर पर सिद्धू और उनके नवजात भाई के इस वीडियो को साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘सिद्धू मूसेवाला के लिए बड़ा क्षण: उनके पिता और नवजात शिशु की तस्वीर न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर चमक रही है।’
video link https://www.instagram.com/reel/C4vL3WBSSbF/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें, हाल में ही सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक वीडियो जारी कर के बताया था कि पंजाब सरकार उनसे नवजात को लेकर कई सवाल कर रही है। उनका दावा था कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चे के पैदा होने के बाद उत्पीड़न कर रही हैं और ये उत्पीड़न बच्चे को लेकर ही किया जा रहा है। उन्होंने वीडियो में कहा था, ‘मुझसे बच्चे के दस्तावेज पेश करने के लिए कह रही है। वो मेरी औलाद है, बच्चा लीगल है इसे साबित करने के लिए मुझसे तरह तरह के सवाल कर रहे हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से वक्त भी मांगा था। इसके बाद ये भी सामने आया कि उनके ऊपर आईवीएफ नॉर्म का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने भी पंजाब सरकार से इसको लेकर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।