मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस से शिव सेना हिन्दोस्तान के शिष्टमंडल ने की मुलाकात

0

मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस से शिव सेना हिन्दोस्तान के शिष्टमंडल ने की मुलाकात

 

कहा, नशों पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफल हो रही मोहाली पुलिस, लोगों को भी पुलिस की करनी चाहिए मददः अखिलेश सिंह

 

मोहाली 21 मई । मोहाली के नवनियुक्त एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस से शिव सेना हिन्दोस्तान के शिष्टमंडल ने मुलाकात करके उनको गुलदस्ता भेंट किया और मोहाली के एसएसपी बनने पर बधाई भी दी । इस मौके अपने साथियों के साथ शिव सेना हिन्दोस्तान के जिला मोहाली और रोपड प्रभारी अखिलेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मोहाली के नवनियुक्त एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस पहले भी मोहाली में अहम पदों पर अपनी सेवाएं निभा चुके हैं और उनके आ जाने से मोहाली पुलिस नशों के सौदागरों पर कापफी हद तक लगाम लगाने में कामयाब भी हुई है और होती हुई नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मोहाली जिले में गलत किस्म की अपराधिक गतिविधियां करने वाले बुरे अनसरों की हालत पतली हुई पडी है और आए दिन कहीं न कहीं ऐसे लोग पुलिस की शिकंजे में फंसते जा रहे हैं । इस दौरान उनके साथ शिव सेना हिन्दोस्तान जिला मोहाली के चेयरमैन अश्वनी चैधरी,श्री राम हुनमान सेवा दल जिला मोहाली से कुलविंदर शर्मा,शिव सेना हिन्दोस्तान जिला मोहाली प्रधान बीएन गिरी,उदय भान गिरी यूथ प्रधान शिव सेना हिन्दोस्तान भी उपस्थित थे। इस दौरान एसएसपी से मुलाकात करने वाले लोगों का कहना था कि लोगों को भी चाहिए कि यदि उनके आस-पास कोई अपराधिक गतिविधियां हो रही हैं तो उसे पुलिस की संज्ञान में लाए ताकि समय रहते पुलिस ऐसे बुरे अनसरों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करके उनको सलाखों के पीछे पहुंचा सके । उन्होंने कहा कि मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस मोहाली के चप्पे-चप्पे से अवगत हैं और उनके कार्यकाल में अपराधिक गतिविधियों पर पूर्णता लगाम लगेगी ।

फोटो नंबरः3

फोटो कैप्शनः शिव सेना हिन्दोस्तान का शिष्टमंडल एसएसपी मोहाली हरमनदीप सिंह हंस को गुलदस्ता भेंट करता हुआ

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर