Jammu Kashmir: पुंछ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में तीन ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया है। यह हथियारों का जखीरा पुंछ के सुरनकोट इलाके से बरामद किया गया।
पुंछ के सुरनकोट में सेना और एसओजी द्वारा ब्रारियान गली इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। इसमें बरामदगी में ये हथियार शामिल हैं, जैसे- 14 एके-47 राउंड, 6 पिस्तौल राउंड, 3 ग्रेनेड, वायर कटर, मल्टी-टूल चाकू, ग्रेनेड और बहुत कुछ मिला है। सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया। इस दौरान सुरक्षा बलों को हैंडग्रेनेड, गोलियां, वायर कटर, चाकू और अन्य कई चीजें बरामद हुई।