SBI ने किया बड़ा ऐलान, अगले 2 साल में बैंक 40 लाख घरों को सौर ऊर्जा से करेगा रोशन

देश के सबसे बड़े और पुराने बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का आज 70वां स्थापना दिवस है। एक जुलाई 1955 को बैंक की स्थापना की गई थी और आज बैंक 70 साल का हो गया है। आज देशभर में बैंक अपना स्थापना दिवस मना रहा है और इस मौके पर बैंक ने प्लानिंग की है कि बैंक वित्तवर्ष 2027 तक 40 लाख घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करेगा। बैंक ने रूफटॉप प्रोजेक्ट्स, मॉडर्न ATM और कस्टमर्स को AI बेस्ड सॉल्यूशन्स भी उपलब्ध कराना है। बता दें कि साल 1955 में अपनी स्थापना के बाद से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत के विकास लक्ष्यों का समर्थन करता आया है। डिजिटल और ग्रीन इकोनॉमी को प्रेरित करते हुए विकसित हुआ है और आगे भी विकसित हो रहा है।
बैंक की ओर से आज एक बयान जारी करके कहा गया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा ऋणदाता है। भारतीय स्टेट बैंक ने रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन में अग्रणी भूमिका निभाना चाहता है। देश के नेट जीरो 2070 टारगेट्स को पूरा कराने के लिए वित्तवर्ष 2027 तक 40 लाख घरों को सौर ऊर्जा से लैस करने की योजना बना रहा है। बैंक ने भारतीयों को बैंकिंग सेवाएं देते हुए 70 साल पूरे कर लिए हैं। 66 ट्रिलियन की बैलेंस शीट और 520 मिलियन से ज़्यादा ग्राहकों के साथ बैंक ने 8वें दशक में एंट्री कर ली है। बैंक का फोकस स्थिरता, विकास और डिजिटल इनोवेशन है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ है। स्टेट बैंक दुनियाभर के टॉप 50 बैंकों की सूची में शामिल है।
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 6 सहयोगी बैंक हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP) और भारतीय महिला बैंक (BMB) शामिल हैं। सभी का 1 अप्रैल 2017 को SBI में विलय हो गया था। स्टेट बैंक योनो (YONO) डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल बैंकिंग की सर्विस ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की देशभर में 22000 से ज्यादा ब्रांच हैं। 65000 से ज्यादा ATM और 76000 से ज्यादा आउटलेट भी हैं।