जम्मू-कश्मीर के जेलों में छापेमारी, आतंकियों के पास से मिले मोबाइल और सिम कार्ड; 5 संदिग्ध गिरफ्तार

जेल में बंद होने के बावजूद उनके पास मोबाइल फोन हैं और वह इनके जरिए अपने साथियों को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों के संचालन के लिए दिशा निर्देश भी जारी करते हैं। इसके आधार पर काउंटर इंटेलीजेंस विंग ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
इस दौरान जेल में बंद कई आंतकियों व आवेरगाउंड वर्करों से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी मिले। काउंटर इंटेलीजेंस विंग ने जेल में मोबाइल फोन और सिमकार्ड तस्करी किए जाने की जांच का दायरा बढ़ाया। जेल में बंद कई विचाराधीन कैदियों और आतंकियों से भी पूछताछ की गई।
इन सभी से पूछताछ जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह किन तत्वों के कहने पर जेल में बंद आतंकियों व नार्को टेरर माड्यूल के सदस्यों को सिम कार्ड उपलब्ध करा रहे थे।
इसके अलावा इस मामले में इन सिम कार्ड को जारी करने वाले विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) के पीओएस/विक्रेताओं की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।