प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर आया नया मेहमान! गोद में लेकर साथ खेलते दिखे, VIDEO शेयर कर नाम भी बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर एक नया मेहमान आया है. यह गेस्ट कोई इंसान नहीं बल्कि मासूम सा बछड़ा (गाय का बच्चा) है. शनिवार (14 सितंबर, 2024) को पीएम ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.
पीएम मोदी की ओर से शेयर किए गए 42 सेकेंड के वीडियो में उनके सरकारी आवास पहुंचा नया मेहमान अठखेलियां करते दिखा, जिसे पीएम भी लाड-प्यार करते और गोद में लेकर पुचकारते दिखे. वीडियो क्लिप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:. लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है.”
एक्स पोस्ट में आगे बताया गया, “प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है. इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है.”
video
https://x.com/narendramodi/status/1834843837409243216