पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, मौका नहीं मिलने पर किया हंगामा; पुलिस ने खदेड़ा
जिले के दानापुर में सेना भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है। इस दौड़ में शामिल होने के लिए शनिवार को युवाओं की भारी भीड़ पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दानापुर में चल रही दौड़ में शामिल होने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से करीब 30 हजार युवा पहुंच गए थे। हालांकि दौड़ के लिए युवाओं की क्षमता से अधिक भीड़ होने पर सभी को मौका नहीं मिल सका। वहीं दौड़ में शामिल होने का मौका नहीं मिलने पर युवकों ने हंगामा भी किया। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों पर हल्का बल प्रयोग भी किया।
दरअसल, पटना के दानापुर में सेना भर्ती के लिए दौड़ चल रही है। आज शनिवार को दौड़ का पांचवां दिन था। इस बीच सेना भर्ती के लिए पांचवें दिन भारी संख्या में युवा पहुंच गए। वहीं युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए ज्यादातर लोगों को दौड़ में शामिल होने से रोक दिया गया। दौड़ में शामिल नहीं किए जाने के बाद अभ्यर्थियों ने सैनिक चौक पर हंगामा करना शुरू कर दिया। यहां पर इकट्ठा हुए युवाओं ने दौड़ कराने की मांग की और चौक पर जाम लगा दिया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने युवाओं को हटाने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग किया।
वहीं दौड़ में शामिल हुए कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से यहां ऐसी स्थिति बन गई। दौड़ को कैंसिल नहीं किया गया है, रोज की तरह जितनी क्षमता थी, उतने लोगों की दौड़ कराई जा रही है। बाकी लोगों को प्रदर्शन करने से मना करते हुए वापस भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मौके पर स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ है।