ईशान सूद की पुण्यतिथि पर रीशान फाउंडेशन ने अनाथ बच्चों को गोद लिया, रक्तदान व नेत्रदान शिविर का आयोजन

ईशान सूद की पुण्यतिथि पर रीशान फाउंडेशन ने अनाथ बच्चों को गोद लिया, रक्तदान व नेत्रदान शिविर का आयोजन
चंडीगढ़, 17 मई 2025:
18 मई 2024 को एक दुखद सड़क हादसे में दिवंगत हुए ईशान सूद की पहली पुण्यतिथि पर रीशान फाउंडेशन ने मलोया, चंडीगढ़ के चार अनाथ बच्चों को गोद लिया। इस अवसर पर संस्था द्वारा रक्तदान और नेत्रदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
फाउंडेशन के प्रमुख श्री संजीव सूद ने बताया कि यह सेवा कार्य ईशान सूद की याद में समाज के प्रति उनके भाव को जीवित रखने के लिए किया गया।
इस पुनीत कार्य की सराहना कई जनप्रतिनिधियों ने की:
श्री प्रताप चंद्र सारंगी (पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद, बालासोर) ने 16 मई को पत्र भेजकर घटना पर शोक जताया और शिविर को सराहनीय बताया।
श्री शेर सिंह घुबाया (सांसद, फिरोजपुर) ने 15 मई को भेजे पत्र में इस कार्य को प्रेरणादायक बताया।
श्रीमती कंगना रनौत (सांसद, मंडी) ने 16 मई को संवेदना जताते हुए रीशान फाउंडेशन की पहल को समाज के लिए अनुकरणीय बताया।
रीशान फाउंडेशन का यह प्रयास न केवल दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी और प्रेरणा भी है।