नताशा-हार्दिक के तलाक के बाद पहली बार पिता के घर पहुंचे अगस्त्य, क्रिकेटर की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने शेयर की तस्वीर
नतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने हाल ही में अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी. उससे पहले ही नताशा अपने 4 साल के बेटे अगस्त्य को लेकर अपने होमटाउन सर्बिया चली गई थी. वहीं तलाक के डेढ़ महीने बाद नताशा फिर मुंबई लौटी हैं. इन सबके बीच अपने माता-पिता के अलग होने के बाद पहली बार मंगलवार को कपल का बेटा अगस्त्य अपने पिता के घर पहुंचा था.
दरअसल सोमवार को मुंबई लौटीं नताशा ने मंगलवार को अपने बेटे को एक्स हसबैंड और क्रिकेटर के घर छोड़ा था. हार्दिक की चाची पंखुड़ी शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अगस्त्य से रीयूनियन की झलक शेयर की है. पंखुड़ी शर्मा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अगस्त्य अपनी आंटी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंखुड़ी 4 साल के अगस्त्य को अपनी गोद में बैठाकर किताब पढ़ाते दिख रही हैं. वहीं पंखुड़ी का बेटा भी वीडियो में नजर आ रहा है.
बता दें कि हार्दिक से अलग होने के बाद नतासा अपने बेटे अगस्त्य को अपने साथ सर्बिया ले गई थीं. कपल ने मई 2020 में इंटीमेट वेडिंग की थी. इसके बाद फरवरी 2023 में नताशा और हार्दिक ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार दोबारा शादी की थी. हालांकि दोनों ने जुलाई 2024 में एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वे अपने बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग करेंगे.