Manu Bhaker: मनु भाकर के मामा और नानी की मौत के मामले में SIT का गठन, सीसीटीवी देखने के बाद परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0

अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की मौत के मामले में परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। जिसके चलते कार चालक को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले में मनु भाकर ने खुद दादरी के SP से बात की है।

दरअसल,19 जनवरी (रविवार) को दादरी के भिवानी-महेंद्रगढ़ बाईपास पर एक कार ने मनु भाकर के मामा की स्कूटर में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उनके मामा युद्धवीर सिंह और नानी सावित्री देवी की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट लिया गया था। इसके बाद मंगलवार को इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसके बाद मनु भाकर की मां सुमेधा ने बुधवार को मीडिया से बात की और उन्होंने हत्या का शक जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

खबरों की मानें, तो दादरी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार चालक विजय को अरेस्ट कर लिया गया है। वह गांव पिचौपा कलां का रहने वाले है और मामले की गहनता से जांच के लिए एसआइटी का भी गठन कर दिया गया है।

मनु भाकर ने भी SP से की फोन पर बात 

खबरों की मानें, तो मनु भाकर ने भी इस मामले में दादरी जिला पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की है। जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन कर दिया गया है। वहीं युद्धवीर सिंह के बेटे सतपाल का कहना है कि कार ओवरस्पीड में थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। फिहलाल, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि मनु के मामा मूलरूप से दादरी के गांव कलाली के रहने वाले थे और हरियाणा रोडवेज दादरी डिपो में चालक के पद पर काम कर रहे थे। इस हादसे के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हैं।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर