केजरीवाल का अमित शाह पर अटैक: पूर्व सीएम बोले- दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे, कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया

0

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। क्या किसी ने ये सोचा था कि दिल्ली एक दिन देश का एक्सटॉर्शन कैपिटल (extortion Capital) बन जाएगा?

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। गली-मोहल्लों में फायरिंग हो रही हैं, व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं, सरे आम हत्याएं हो रही हैं। अमित शाह जी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है।

केजरीवाल ने आगे लिखा कि आज शाम को नांगलोई में ऐसे दो परिवारों से मिलने जा रहा हूं। जिसमें एक परिवार की दुकान पर दिन-दहाड़े गोलियां चली थीं। वहीं दूसरे परिवार से फोन पर करोड़ों रूपए की फिरौती मांगी गई है। उन्होंने कहा कि और ये सब पूरी दिल्ली में हो रहा है, रोज अखबारों में खबरें छप रही हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – ये सब घटनाएं अमित शाह जी के घर के कुछ किलोमीटर दूर ही हो रही है। दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं और ये लोग हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं।

बता दें कि दिल्ली में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ रही है। हालांकि, दिल्ली पुलिस अपराधियों को पकड़ भी रही है, लेकिन इसके बाद भी फायरिंग की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है। बदमाशों को जड़े इतनी मजबूत हो गई है कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है। ये ही वजह है कि हाल में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की गोविंदपुरी इलाके में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा भी कई बड़ी फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *