‘कफन तैयार रखो…’, कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, सोशल मीडिया पोस्ट में मिली धमकी

कनाडा एक बार फिर से पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग की यह घटना पंजाब सिंगर प्रेम ढिल्लो के बंगले की है. सुरक्षा एजेंसियों ने भी फायरिंग की घटना को सही बताया है. फायरिंग का शक जयपाल भुल्लर गैंग पर किया जा रहा है क्योंकि घटना की जिम्मेदारी जेंटा खरड़ ने ली है जो कि जयपाल गैंग से जुड़ा है. जेंटा खरड़ इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और उसकी गिनती खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के करीबी के रूप में होती है.
बताया जा रहा है कि फायरिंग की यह घटना कल यानी सोमवार की है. सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में घटना की जानकारी ली गई है. पोस्ट के मुताबिक म्यूजिक इंडस्ट्री के दबदबे को लेकर भी कुछ बातें कही गई हैं. पंजाबी में लिखे गए वायरल पोस्ट में मूसेवाला, जग्गू भगवानपुरिया के नाम का भी जिक्र है. घटना के बाद से कनाडा में रह रहे बाकी पंजाबी सिंगर में भी भय का माहौल बना हुआ है.
वायरल पोस्ट में क्या कहा गया?
पंजाब में किए गए पोस्ट का अगर हिंदी ट्रांसलेशन करें तो इसमें कहा गया है, मैंने कई बार इसे टालने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सबसे पहले वह सिद्धू के साथ आगे गए. उनके साथ हस्ताक्षर किए, फिर उन्होंने जग्गू भगवानपुरिया के साथ सिद्धू को धमकी देकर उनका कॉन्ट्रैंक्ट तोड़ दिया और उनके नुकसान पर उंगली उठाई. इसमें सिद्धू की मौत का मजाक उड़ा गया है और उनकी सहानुभूति के लिए एक गाना बनाया गया है.