चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए”, दिल्ली इलेक्शन से पहले CM ने लगाई गुहार
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2025/01/atishi-1736658119.webp)
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी (AAP) बनी है, तब से दिल्ली के आम लोगों ने AAP को सपोर्ट किया और डोनेट किया। 2013 में जब पहला चुनाव लड़े थे, घर-घर जाते थे, लोग छोटे-छोटे डोनेशन देते थे। नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे, लोग 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये उसमें डालते थे। AAP की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते थे। जिन दलों ने बिजनेसमैन से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें बिजनेसमैन के लिए काम करती हैं।
उन्होंने कहा, “आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं। मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये चाहिए। दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे डोनेट करेंगे। atishi.aamaadmiparty.org इस लिंक पर जाकर आप डोनेट कर सकते हैं। आप चाहें तो 100 रुपये डोनेट करें, हजार रुपये डोनेट करें या उससे ज्यादा डोनेट करें, लेकिन आप लोगों के ही डोनेशन से मैं कालकाजी में विधानसभा चुनाव लडूंगी।”