‘मैं मुकेश अंबानी बोल रहा हूं’: बनारस में 500 करोड़ का अस्पताल खोलने का झांसा देकर व्यापारी से ठगे ₹4.49 लाख

0

 उत्तर प्रदेश सहित देशभर में साइबर ठगों ने बड़ा जाल बिछा दिया है। जालसाज रोज नए तरीकों से लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। मंगलवार (26 नवंबर) को बनारस में चौंकाने वाली घटना हुई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के नाम पर एक व्यापारी से 4.49 लाख रुपए की ठगी हुई। पीड़ित ने लालपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। आइए सिलसिलेवार जानें पूरा मामला।

लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी सर्वेश कुमार चौबे व्यापारी हैं। मंगलवार को मोहिता शर्मा नाम की लड़की ने सर्वेश के फेसबुक मैसेंजर पर फोन किया। मोहिता ने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताते हुए कहा कि सरकार ने उसे मुकेश अंबानी के ऑफिस में स्पेशल काम के लिए भेजा है।मोहिता ने सर्वेश से कहा कि आप कौन बनेगा करोड़पति में चार करोड़ 70 लाख रुपए जीत चुके हैं। इसके लिए आप बधाई स्वीकार करें।

मोहिता ने सर्वेश से आगे कहा कि मुकेश अंबानी पूर्वांचल में 500 करोड़ का एक हॉस्पिटल बनाने का प्लान कर रहे हैं। उसमें उन्हें एक योग्य पार्टनर की जरूरत है। अगर आप इंटरेस्ट हों तो बात करवा सकती हूं। उन्हें आप जैसे ही पार्टनर की जरूरत है। सर्वेश ने ठग महिला की बातों को सच मान लिया। 

सर्वेश के हां कहने पर महिला ने कहा कि जल्द आपसे से मुकेश अंबानी बात करेंगे। महिला ने सर्वेश का वॉट्सऐप नंबर मांगा और सर्वेश को एक नंबर दिया। सर्वेश ने ठग द्वारा दिए गए नंबर पर तीन-चार बार फोन किया। चौथी बार में फोन उठाने वाले ठग ने कहा ‘मैं मुकेश अंबानी बोल रहा हूं’ जालसाजों ने सर्वेश से उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर बात की। सर्वेश को 500 करोड़ रुपए के हॉस्पिटल का प्लान बताया। उसके संचालन के लिए पार्टनर बनाने का झांसा दिया।

सर्वेश बात करता रहे और ठग के जाल में फंसते चले गए। ठग ने मुकेश अंबानी के नाम से सर्वेश को फोन करते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पूर्वांचल में 500 करोड़ के हॉस्पिटल के निर्माण की बात कर कर रहे हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर से मिलकर 500 करोड़ के लोन लेने के लिए भी बात कर रहे हैं।

इतना ही नहीं ठग अंबानी बनकर कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर जमीन की व्यवस्था करने के लिए करेंगे। आप जल्द ही अपने खाते में 7 लाख रुपए मेंटेन कर लें। इसके बाद ठग ने सर्वेश को OTP भेजा और झांसे में लेकर OTP पूछ लिया। फिर सर्वेश के बैंक खाते से 4.49 लाख रुपए एलन और श्रीधर नाम के व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। ठगी का पता चलते ही सर्वेश ने लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *