दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, दो कारों में टक्कर के बाद लगी आग; 1 की मौत
दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात दो कारों की आपस में टक्कर के बाद आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि हादसे की वजह का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now