Haryana Budget Session 2025: निकाय चुनाव के बाद शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, राज्यपाल ने किया तारीख का एलान

सवालों को भेजने की प्रक्रिया में लाई जाएगी तेज
बजट सत्र में विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल पहले ही विधानसभा सचिवालय को भेजे जा रहे हैं। अब इन सवालों को भेजने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। राज्य में दो मार्च को शहरी निकाय चुनाव है, जिस वजह से आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए राज्य सरकार ने शहरी निकाय चुनाव के बाद ही बजट सत्र बुलाने का फैसला किया है।
प्रबोधन कार्यक्रम पहली बार विधानसभा में ही आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले भी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर और विशेष सत्र आयोजित किए गए हैं, जो कि विधानसभा में नहीं हुए।
इन कार्यक्रमों के लिए अलग से विधानसभा का सेटअप तैयार करना पड़ा था। संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) के सहयोग से विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे। दोनों के विशेष संबोधन सत्र रखे गये हैं।
पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह रंधावा व उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा हरियाणा के विधायकों के साथ विधायी अनुभव साझा किये जाएंगे।
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 संबंधी लोकसभा की संयुक्त समिति के सभापति जगदंबिका पाल की ओर से प्रभावी विधायक बनने के गुर विधायकों को बताए जाएंगे। लोकसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति डॉ. संजय जायसवाल तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एआइसीटीई समिति के सलाहकार डॉ. राघव प्रसाद दास विधानमंडलों में प्रश्नों और अन्य साधनों के माध्यम से कार्यपालिका की जवाबदेही पर बात करेंगे।
समिति प्रणाली-संसदीय लोकतंत्र का प्रतिबिंब पर पूर्व संसद सदस्य डॉ. सत्यपाल सिंह और लोक सभा सचिवालय के संयुक्त सचिव वाईएम कांडपाल का संबोधन रहेगा।