Haryana Politics Crisis: 3 विधायकों ने वापस लिया समर्थन फिर भी इस नियम से ‘सेफ’ है
Haryana Politics Crisis: हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सदस्य होते हैं. यानी पूरे हरियाणा से 90 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचते हैं. इन 90 में से जिस पार्टी के पास 45 या उससे ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल होता है वो सरकार बनाती है. मौजूदा समय में हरियाणा विधानसभा में 88 सदस्य हैं.
Haryana Politics: मंगलवार को हरियाणा में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला. हरियाणा में नायब सिंह सैनी वाली बीजेपी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया. इनमें चरखी दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन का नाम शामिल है. इसके साथ ही इन तीनों विधायकों ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की. इसके तुरंत बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि नायब सिंह सैनी की सरकार अल्पमत में है इस लिहाज से उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या सच में नायब सिंह सैनी की सरकार खतरे में है?