Haryana News: धर्म के आधार पर देश को बांटने वाली ताकतों को मिलेगा जवाब: कुमारी सैलजा

Haryana News: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल की विचारधारा के साथ देश के संविधान और आजादी की सुरक्षा के लिए हर कांग्रेस नेता कार्यकर्ता न्यायपथ पर अग्रसर है. धर्म के आधार पर बंटवारा कर देश को हिंसा की आग में झौंकने वाली ताकतों को मुकबला कर इस देश को बचाना है. बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के 84 वें अधिवेशन के दूसरे दिन साबरमती रिवर फ्रंट पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.
पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल को फांसी पर चढाने की बात तक कही गई. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस बात का उल्लेख 4 फरवरी 1948 को श्यामा प्रसाद मुख्सार्जी को लिखे पत्र में किया था. कुमारी सैलजा ने कहा कि आज फिर देश को धर्म के आधार पर बांटकर देश को हिंसा की आग में झौका जा रहा है. कांग्रेस एकजुट होकर ऐसी ताकतों को परास्त करने के लिए आगे बढ़ रही है.
कुमारी सैलजा ने आगे कहा कि पटेल और नेहरू के बीच वैचारिक मतभेद थे इस झूठ प्रपंच के जाल को फैलाया जा रहा है. कांग्रेस संघर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार है. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 03 अगस्त 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू को लिखे पत्र में अखंड मित्रता का उल्लेख करते हुए इसे शक्ति कहा है. आज इसी प्रेम प्यार वाली विचारधार को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस का हर नेता, हर कार्यकर्ता संविधान की रक्षा और न्याय के लिए न्यायपथ पर चलने के लिए कमर कसकर तैयार है.