Haryana Budget Session 2025 Live: कुछ ही देर में शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, 4 महीने की उपलब्धियां गिनाएंगे CM

0
 हरियाणा का बजट अब 17 मार्च को आएगा। आज से आरंभ हो रहा विधानसभा का बजट सत्र (Haryana Assembly Live Updates) काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। 

विधानसभा (Haryana Budget Session 2025 Live) की कार्यवाही सुबह 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुरू होगी। अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के साढ़े चार महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों का पूरा ब्योरा सदन में देंगे।
सरकार की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। साढ़े चार महीने में यह दूसरा मौका होगा, जब विधानसभा (Haryana Budget Session 2025) की कार्यवाही विपक्ष के नेता के बिना चलेगी। कांग्रेस वीरवार रात तक भी विधायक दल के नेता का चयन नहीं कर पाई। कांग्रेस विधायक दल का नेता ही विधानसभा में विपक्ष का नेता होगा।
कांग्रेस विधायक दल की वीरवार शाम को हुई बैठक भी बिना नेता के हुई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बैठक में मौजूद रहे, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायकों के साथ सदन में भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुड्डा के बजाय उदयभान ने ही बुलाई थी।बता दें कि विधानसभा (Haryana Budget Session) की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में बजट सत्र के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले बजट सत्र 25 मार्च तक चलना था, मगर अब 28 मार्च तक बजट सत्र संचालित होगा। विधानसभा के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पहले बजट छोटी होली के दिन यानी 13 मार्च को पेश होना प्रस्तावित था, लेकिन अब बजट 17 मार्च सोमवार को पेश किया जाएगा।

 

छोटी होली के दिन बजट पेश करने का विपक्षी दलों के नेताओं ने विरोध किया और सरकार को सुझाव दिया कि इसे किसी दूसरे दिन पेश किया जाए। 12 मार्च को चूंकि शहरी निकाय चुनाव के नतीजे आने हैं, इसलिए होली के बाद एक साथ कई अवकाश के बाद 17 मार्च को बजट पेश होगा।

 

इस तरह चलेगी विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही

  • 8 मार्च को शनिवार और 9 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा।
  • 10 से 12 मार्च तक यानी तीन दिन राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा होगी।
  • 13 को सीएम नायब सिंह सैनी जवाब देंगे
  • 14 मार्च को फाग, 15 को शनिवार और 16 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा।
  • 17 मार्च को मुख्यमंत्री राज्य का सालाना बजट पेश करेंगे।
  • लगातार तीन दिन यानी 18 से 20 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी।
  • 21 व 22 मार्च को बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
  • 23 मार्च को अवकाश और 24 व 25 मार्च को अनुदान मांगें रखी जाएंगी।
  • 26 मार्च को विधानसभा की विभिन्न समितियों की रिपोर्ट सदन में रखी जाएंगी।
  • 27 को सीएम बजट अनुमान पर चर्चा का जवाब देंगे और बजट पास किया जाएगा।
  • 28 मार्च को दूसरे विधायी कार्य होंगे। विधानसभा में विभिन्न विधेयक भी पेश किए जाएंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर