हरियाणा में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, एचपीएससी और एचएसएससी ने तैयार किया नई भर्तियों का खाका
प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है। हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से नई भर्तियों का खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही भर्तियों का ऐलान होगा। एचएसएससी ने संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के आयोजन को लेकर भी कमर कस ली है। हरियाणा के ग्रुप-सी के तकरीबन 25 हजार पदों का जल्द ही परिणाम घोषित हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से पहले युवाओं को सौगात मिल सकती है। बाकायदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री यह ऐलान भी कर चुके हैं कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले 25 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड का गठन भी किया जा चुका है, ताकि परिणाम घोषित होते ही युवाओं को तुरंत ज्वाइनिंग दी जा चुके। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह के मुताबिक परिणाम जारी करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने युवाओं को आगाह किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बचें और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया परिणाम ही मान्य है।
भाजपा ने आगामी पांच साल में दो लाख नौकरियां देने का वादा किया है। इसी कड़ी में दिसंबर माह में संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन किया जाएगा। सरकार से सीईटी को मंजूरी देते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को दिसंबर में परीक्षा आयोजन कराने का पत्र लिखा है। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से आयोग को पत्र भेजकर सीईटी के आयोजन की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया गया है।
हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही पुरानी भर्तियों का परिणाम जारी करना शुरू कर दिया है। आयोग की ओर से पोस्ट ग्रेच्यूट टीचर (पीजीटी) म्यूजिक और मेवात कैडर का अंतिम परिणाम जारी किया है। यही नहीं सिंचाई विभाग में सहायक इंजीनियर (मैकेनिकल) का सब्जेक्ट नालेज टेस्ट का परिणाम जारी किया है। इसके बाद अंतिम चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं एचएसआईआईडीसी में मैनेजर, पीजीटी, पीजीटी पंजाबी, पंचायत विभाग में सब-डिविजनल इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) का भी सब्जेक्ट नालेज टेस्ट परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं रोजगार विभाग में सहायक रोजगार अधिकारी का पद के लिए आवेदन विज्ञाप्ति किए हैं, जिसकी अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है। कर्मियों की पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा की मंजूरी टली भाजपा विधायक दल की बैठक में गृह मंत्री के आने के चलते बैठक को किया गया स्थगित मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में लिखित परीक्षा के फ्रेमवर्क पर लगनी थी मंजूरी की मुहर