Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसाः शादी समारोह से लौट रहे दो वाहन आपस में टकराए, 3 की मौत, 9 की हालत गंभीर

0

 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार कार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और कार उसमें टकरा गई, जिसमें दोनों गाड़ियों में सवार 12 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, सोमवार तड़के लगभग 4 बजे देवला शादी समारोह में शामिल होकर दो वाहन सवार लोग आंटी फॉर्म कॉलोनी कुलेसरा जा रहे थे. तभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डी पार्क चौकी के सामने महिंद्रा पिकअप और कार में जोरदार टक्कर हुई जिसमें 12 लोग घायल हो गए.

सूचना मिलते ही थाना ईकोटेक तीन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी समारोह से लौट रही दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. इन गाड़ियों में पहले पिकअप बेकाबू होकर पलट गई और उसके पीछे आ रही कार भी उसमें टकरा गई. डॉक्टरों ने कुलेसरा गांव के आंटी फार्म कॉलोनी निवासी अब्दुल रफीक (35), मोफीदुल (32) और सुल्तान अहमद को मृत घोषित कर दिया.

1. मोफीदुल पुत्र अबुशमा (32) निवासी मुंदर थाना हाबली जिला बरपेटा (असम)

2. अब्दुल रफीक पुत्र मोजिद अली (35) निवासी मुंदर थाना हाबली जिला बरपेटा (असम)

3. सुल्तान अहमद पुत्र ताज नूर निवासी ताराकांडी असम

एडीसीपी ने बताया कि दोनों वाहनों में सवार आपस मे परिचित हैं. अस्पताल में भर्ती नौ लोगों में से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों के परिजन मौके पर मोजूद हैं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *