Farmer Protest: किसान नहीं करेंगे दिल्ली कूच, सरवन सिंह पंधेर बोले- केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले करें मीटिंग

0

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान 21 जनवरी को दिल्ली के लिए कूच करने वाले थे, लेकिन इसे अब टाल दिया गया है। इस बारे में किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि  केंद्र सरकार 14 फरवरी पहले चंडीगढ़ के बजाए दिल्ली में बैठक करें। वहीं दूसरी तरफ डल्लेवाल के अनशन का आज 56वां दिन है।

शंभू बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि, ‘हमने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 101 किसानों का एक जत्था 21 जनवरी को दिल्ली की ओर बढ़ेगा। हमने चर्चा की और दोनों मंचों (एसकेएन और केकेएम) ने सरकार को और समय देने के लिए इसे 26 जनवरी तक स्थगित करने का फैसला किया है। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वह इस बारे में 26 जनवरी के बाद फैसला लेंगे। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द  नई दिल्ली में बैठक बुलाए क्योंकि यह किसानों और उनके विरोध का मामला है।

बता दें कि फसलों पर MSP पर  गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज यानी 20 जनवरी को हरियाणा समेत देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था। लेकिन केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने के बाद SKM की तरफ से कहा गया कि सभी किसान घेराव करने की बजाय ई-मेल के जरिए सांसदों को मांगों का ज्ञापन भेजें। 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। SKM नेता दर्शन पाल सिंह का कहना है कि सांसदों के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक संदेश भेजा जाएगा।

 

जगजीत सिंह डल्लेवाल को केंद्र सरकार से मीटिंग का न्योता मिला था। यह बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होने वाली थी। इसके बावजूद भी डल्लेवाल की तरफ से कहा गया  वह MSP पर गारंटी कानून लागू न होने तक कुछ नहीं खाएंगे। उनका अनशन जारी रहेगा। किसानों के कहने के बाद डल्लेवाल ने मेडिकल सहायता लेनी  शुरु कर दी है। डॉक्टरों ने उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया हुआ है। लेकिन डल्लेवाल की देखरेख कर रहे डॉक्टर स्वयमान सिंह कहना है कि उन्हें केवल मेडिकल एड पर जिंदा रख पाना मुश्किल है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर