हरियाणा के कैथल में कुख्यात बदमाश का एनकाउंटर, CM सैनी की रैली से एक दिन पहले पुंडरी में फैलाई थी दहशत

0

कैथल। शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे राजौंद के पास स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। झज्जर के गांव चूड़ानी निवासी अनूप उर्फ फैजल की मुठभेड़ में मौत हो गई है। बदमाश अनूप को तीन गोलियां लगी हैं।

अनूप 26 फरवरी को पूंडरी स्थित सलामत गिरधर स्वीट्स हाउस पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था। मरनेवाला बदमाश अनूप जोगा हजवाना ग्रुप का प्रमुख शूटर था।

अलसुबह एएसआई तरसेम की टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश अनूप राजौंद एरिया के पास बाइक पर जा रहा है। टीम ने बदमाश को घेर लिया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अनूप की मौत हो गई। अनूप पर कैथल, झज्जर और यमुनानगर में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली से ठीक एक दिन पहले 26 फरवरी को पूंडरी कस्बे में शाम साढ़े आठ बजे अज्ञात हमलावरों ने सलामत स्वीट हाउस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।

एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दुकान को निशाना बनाते हुए चार गोलियां चलाईं जिसमें से गोलियां दुकान के गेट और कांच पर लगीं थी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। गनीमत रही कि किसी को गोली लगी नहीं। हमलावर जाते हुए धमकी भरी पर्ची फेंक गए हैं जिस पर जोगा हजवाना ग्रुप का नाम लिखा हुआ था।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *