ट्रंप सरकार का दिया पद एलॉन मस्क ने छोड़ा, इस्तीफे का किया ऐलान

अरबपति कारोबारी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में DOGE चीफ का पद संभाल रहे एलॉन मस्क ने पद से इस्तीफे का ऐलान किया है. मस्क ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर मेरे कार्यकाल का अंत हो गया है. मैं सरकार के बेफिजूल खर्चों को कम करने के लिए अवसर देने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताता हूं. DOGE का मिशन समय के साथ और मजबूत होगा. बता दें कि कुछ समय से ऐसी अटकलें थीं कि DOGE का कामकाज देखने की वजह से वह अपने कारोबार पर फोकस नहीं कर पा रहे थे.
अमेरिका के ट्रंप प्रशासन को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कारण, अमेरिका की एक कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ पर रोक लगा दी है. मैनहैटन स्थित एक संघीय अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया और ऐसा कदम उठाया जो अमेरिकी संविधान के खिलाफ है. दरअसल, ट्रंप ने उन देशों से आने वाले सामान पर समान रूप से टैक्स लगाने का आदेश दिया था, जो अमेरिका से कम सामान खरीदते हैं और उसे ज्यादा सामान बेचते हैं. इस कदम को ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ कहा गया था. ट्रंप प्रशासन ने अप्रैल में ही तमाम देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. लेकिन इस फैसले को अमेरिका के व्यापारियों ने कोर्ट में चुनौती दी थी.