फिर डरा रहा कोरोना, देश में 1252 हुए एक्टिव केस; केरल-महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

0
 भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1252 पहुंच गई है और अभी तक कुल मृतकों की संख्या 13 हो गई है।
केरल में सबसे ज्यादा 430 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या 325 है, इनमें से 316 मरीज सिर्फ मुंबई से हैं। महाराष्ट्र एक्टिव केस के मामले में दूसरे नंबर पर है।

यूपी के व्यक्ति की चंडिगढ़ में मौत

उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की चंडिगढ़ में इलाज के दौरान मौत भी हुई है। यह व्यक्ति पंजाब के लुधियाना में काम करता था और सांस लेने में तकलीफ के बाद मरीज को चंडिगढ़ रेफर किया गया था। वहां उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोविड से कुल 13 मौते हुई हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में कुल 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

पीएम मोदी 29-30 मई को यूपी-बिहार के दौरे पर हैं, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर निर्देश दिया गया है कि PM के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच होगी। 

26 मई को जयपुर में दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। इनमें से एक मृतक रेलवे स्टेशन पर मृत मिला था, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। दूसरी मौत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती 26 साल के युवक की हुई है, जिसे पहले से ही टीबी की बीमारी थी। 

महाराष्ट्र में कोविड से मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड पॉजिटिव एक महिला की इलाज के दौरान मौत हुई थी। ठाणे में ही 25 मई को अस्पताल में इलाज करा रहे 21 साल के एक युवक की भी मौत हुई थी। 

इससे पहले 17 मई को बेंगलुरु में 84 साल के एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि बुजुर्ग की मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई थी। हालांकि, 24 मई को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *