एक्शन में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड, बोले- ये चौकी इंचार्ज नौकरी के लायक नहीं

0

 शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा गुरुवार को जींद में जिला परिवेदना समिति की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने नरवाना बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता और पटियाला चौक चौकी प्रभारी के साथ ही बैंक मैनेजर को जमकर फटकार लगाई. मंत्री ढांडा ने बिजली निगम कार्यकारी अभियंता को लोगों के साथ दुर्व्यवहार और विधायक का फोन न उठाने पर फटकार लगाई. उन्होंने तो यह तक कह डाला कि जबरन वीआरएस दिला ऐसा काम कर दूंगा कि घर बैठ जाओगे.

9 शिकायतों को रखा गया पेंडिंग: इसके अलावा पटियाला चौकी प्रभारी भी उन्होंने फटकार लगाई. मंत्री ने पटियाला चौकी प्रभारी से नरवाना रोड होटल में हो रहे देह व्यापार को लेकर कहा, “वेश्यावृत्ति का काम तेरे घर के सामने चलेगा, तब तेरे को पता चलेगा.” इस दौरान उन्होंने एसपी को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही लोन की किश्त न देने पर बैंक मैनेजर को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा गुरुवार को को डीआरडीए हाल में परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिकायतों की सुनवाई किए. बैठक में कुल 21 शिकायतें रखी गई थी, जिसमें 12 का निपटारा कर दिया गया. जबकि नौ शिकायतों को पेंडिंग रखा गया.

 

विधायक का फोन न उठाने पर भड़के महिपाल: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता के खिलाफ किसान से शिकायत मिली. किसान का कहना था कि उसके खेत से बिजली लाइन की शिकायत लेकर कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में गए थे. कार्यकारी अभियंता ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिस पर उन्होंने चार्जशीट करने की बात कह डाली. उसी दौरान उचाना के विधायक ने फोन न उठाने की बात भी कही. जिस पर मंत्री महिपाल ढांडा भड़क उठे और जमकर लताड़ लगाई. मंत्री ने अभियंता को आमजन के साथ आचरण सुधारने की बात कहते हुए जबरन वीआरएस भेज घर बैठने की बात कहते हुए उन्हें लास्ट वार्निंग दी.

चौकी प्रभारी को लगाई फटकार: बैठक के दौरान नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर वासियों ने एक निजी होटल में देह व्यापार चलने की शिकायत की. इस पर शिक्षा मंत्री ने पटियाला चौक चौकी प्रभारी को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, “तेरे घर के सामने वेश्यावृति हो, तब तेरे को पता चलेगा.” इस दौरान मंत्री ने चौकी प्रभारी को टर्मिनेट करने की बात भी कह डाली. शिकायतकर्ताओं की मांग के को देखते हुए मंत्री ने समय-समय पर होटल पर औचक निरीक्षण के आदेश दिए. साथ ही अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.

 

जनसमस्याओं का निपटान प्राथमिकता से करे अधिकारी: बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि आमजन को सरकार की योजनाओं का सरलता से लाभ मिले. उनकी समस्याओं का तुरंत निपटान हो, इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है. सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनकी बात को धैर्यपूर्वक सुने और निपटान भी सुनिश्चित करें.

 

नहरी पानी चोरी को लेकर ठोस कदम: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने गांव बीबीपुर, बहबलपुर, घिमाणा, किनाना सहित अन्य ग्राम वासियों की रामकली माईनर में टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए जूझना न पड़े, इसके लिए किसानों को समुचित पानी मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए.इसके साथ-साथ नहरी पानी की चोरी पर पूर्ण अंकुश के लिए समय-समय पर पुलिस विभाग के सहयोग से निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

बैंक अधिकारी को लगाई फटकार: शिक्षा मंत्री ने राम कॉलोनी निवासी कविता की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत भैंस लोन की किश्त बैंक द्वारा न देने पर कड़ा संज्ञान लिया. उन्होंने बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि बिना कारण किसी भी पात्र व्यक्ति को परेशान ना किया जाए. अंत्योदय योजना के तहत प्रदेश सरकार का उद्देश्य गरीब व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ना है ताकि गरीब व्यक्ति अपने व्यवसाय के माध्यम से अपना और अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर तरीके से कर सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि बैंक अधिकारियों द्वारा इस तरह की लापरवाही को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

शिकायतों का गंभीरता से करें निपटान : जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालयों में आमजन की शिकायत को गंभीरता से सुनें. ताकि उनको बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े. उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है. इस नीति के तहत हमारे युवा देश के इतिहास से भी जागरूक होंगे और युवाओं को प्रैक्टिकल जानकारी होनी अत्यंत जरूरी है. इस नई शिक्षा नीति से हमारे युवाओं का भविष्य और उज्जवल होगा.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *