Bulldozer Action: फरीदाबाद में 9 एकड़ जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद घंटों में उजाड़ी अवैध कॉलोनियां; मचा हड़कंप

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट की ओर से बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। कुरेशीपुर और सरूरपुर गांव के नौ एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की। यहां कुल तीन अलग-अलग कॉलोनियां बसाई जा रही थी।
इस कार्रवाई के तहत दो औद्योगिक इकाइयां, चार पक्के निर्माण, 50 डीपीसी और सड़क नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जिला एनफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला की देख-रेख में की गई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहायक नगर योजनाकार सचिन चौधरी, जेई सचिन, नसीम, कपिल, देविंदर, सलीम मौजूद रहे।
अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ डीलर कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर भोली-भाली जनता को लालच देकर जमीन बेच रहे हैं। इसी कड़ी में यह तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
डीटीपीई राहुल सिंगला ने सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में जो भी डीलर जनता को अवैध जमीन बेचने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यमुना नदी पार बसे हरियाणा के गांव के रकबे में भी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों मौजमाबाद और किड़ावली गांव में अवैध फार्म हाउस वाली कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। पाखल और फतेहपुर तगा में अवैध औद्योगिक कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
7ए की एनओसी के मामलों में भी सिंगला ने सख्ती बरतते हुए यह स्पष्ट किया है कि केवल मानकों के अनुरूप एनओसी दी जाएगी। उन्होंने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से एनओसी दिलवाने की बात करता है, तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें। साथ ही उन्होंने जनता को यह भी सचेत किया है कि जो लोग बिना रजिस्ट्री के कच्चे एग्रीमेंट पर जमीन खरीद रहे हैं। उन्हें लालच दिया जा रहा है कि बाद में एनओसी दिलवाकर रजिस्ट्री करवा देंगे, ऐसे झूठे वादों में न आएं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now