जम्मू में जन्मी, आर्मी अफसर की बेटी, कौन हैं Shifali Jamwal? जिनके सिर सजा Mrs Universe America 2024 का ताज

0

देश की बेटी ने एक बार फिर से देश का नाम रोशन किया है। 10 नवंबर को रेंटन में मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को ब्रिगेडियर आर.एस. की बेटी शिफाली जामवाल ने जीतकर दुनियाभर में फिर से भारत का नाम रोशन किया है। जी हां, मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का ताज शिफाली जामवाल के सिर सजा है। अब लोग शिफाली जामवाल के बारे में जानना चाहते हैं कि वो कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में…

शिफाली जामवाल की बात करें तो वो ब्रिगेडियर आर.एस. की बेटी हैं। शिफाली का जन्म भारत के जम्मू में हुआ है। एक सैन्य परिवार में जन्मी शिफाली ने हमेशा ही अपने पेरेंट्स को चुनौतियों पर विजय पाते देखा है और इसलिए वो बचपन से कुछ करने की चाह रखती है। मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का ताज अपने नाम कर शिफाली ने साबित कर दिया है कि भारत की बेटी कुछ भी कर सकती है।

शिफाली की जीत पर Lakshya Defence Academy, Jammu नाम के एक यूट्यूब चैनल ने भी 24 सेकंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिफाली मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का ताज और सैश पहने नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई शिफाली के बारे में कुछ ना कुछ सर्च कर रहा है। हालांकि अभी शिफाली के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

शिफाली की जीत पर हर कोई बेहद खुश है और उन्हें जीत की बधाई दे रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी शिफाली की तारीफ करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। गॉसिप टाउन में भी शिफाली को लेकर खूब बातें हो रही हैं और खबरों के बाजार में भी शिफाली को लेकर चर्चा हो रही है। मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का ताज अपने नाम करना अपने आपमें ही बड़ी बात है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *