चंडीगढ़ क्लब में बम ब्लास्ट: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों किया धमाका
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में हुए ब्लास्ट ने लोगों को खौफ में डाल दिया है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शॉल ओढ़कर आता है और बम फेंककर फरार हो जाता है। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी बराड़ ने इस हादसे के बाद सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उसने और रोहित गोदारा ने इन ब्लास्ट को अंजाम दिलवाया है। इस पोस्ट के मुताबिक गोल्डी बराड़ ने क्लब के मालिक से प्रोटेक्शन मनी के लिए कॉल किया था, लेकिन मालिक की ओर से प्रोटेक्शन मनी भरने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया। इसी कारण से दो क्लबों के बाहर धमाके करवाए गए हैं। पुलिस इस सोशल मीडिया पोस्ट को वेरीफाई करने में लगी हुई है।
बताते चलें कि चंडीगढ़ के जिन 2 क्लबों के बाहर ये धमाके किए गए हैं, उनमें से एक सेवेल बार एंड लाउंज के मालिक रैपर बादशाह हैं। इस घटना से पूरे चंडीगढ़ में दहशत का माहौल है। घटना के दौरान नाइट क्लब की खिड़कियां भी टूट गई है। हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। इन 2 धमाकों में एक धमाका सुबह 3:15 बजे किया गया, जबकि दूसरा धमाका सुबह 4 बजे किया गया। इसको लेकर पुलिस सुबह से मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बम फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।
बताते चलें कि इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। खुलासा हुआ कि लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर गोल्डी ने पंजाबी सिंगर की हत्या की थी। यह गैंग सुपरस्टार सलमान खान को भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। अब बादशाह के क्लब में धमाका किया गया है।