फतेहाबाद में ACB की बड़ी कार्रवाई: पंचकूला शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जांच में जुटी टीम

0

फतेहाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने कोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क कुलदीप को 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी शिकायतकर्ता से उसके मृत पिता के स्थान पर मिलने वाली नौकरी में कोर्ट केस में मदद के नाम पर उससे एक 1,60000 रुपये की डिमांड कर रहा था। इस मामले में कोर्ट परिसर में आरोपी को  20 हजार रुपए लेते हुए ACB टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

 

टीम ने आरोपी को कैसे पकड़ा ?

जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के गांव चिंदड़ निवासी कालूराम के पिता बाल सिंह, चिंदड के स्कूल में सेवादार के पद पर कार्यरत थे, उनकी मृत्यु के बाद उसने एक्स ग्रेशिया नीति के तहत नौकरी का दावा कोर्ट के जरिये किया था। शिकायतकर्ता कालू राम के अनुसार इसी प्रक्रिया के तहत उसकी मुलाकात पंचकूला शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क कुलदीप से हुई, तो उसने इस काम के लिए 1,60,000 रुपये की मांग की।

 

 

आगे की कार्रवाई में जुटी टीम

शिकायतकर्ता कालूराम ने इस रिश्वतखोरी की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी, जिसके बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। पंचकूला से फतेहाबाद कोर्ट में आए क्लर्क कुलदीप को आज 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। ब्यूरो की टीम ने आरोपी क्लर्क को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई के बाद सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। फतेहाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इंस्पेक्टर दलबीर सिंह के नेतृत्व में की गई मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में नगर परिषद के एक्सीडेंट अमित कौशिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर