Arvind Kejriwal Resign: अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, नई सरकार बनाने के लिए जल्द पेश किया जाएगा प्रस्ताव

0

आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाने के ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है। अरविंद केजरीवाल ने अपना इस्तीफा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सौंपा है। अब नई सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से 26 और 27 सितंबर को विधानसभा सत्र बुलाया गया है।

दरअसल, मंगलवार को हुई आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी को दिल्ली का नया सीएम घोषित कर दिया है। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी और अपनी पूरी कैबिनेट के साथ एलजी के दफ्तर पहुंचे और करीब 4 बजकर 50 मिनट पर अपना इस्तीफा सौंप दिया।

दरअसल, दिल्ली की नई सीएम चुने जाने के बाद आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन पर भरोसा किया है। पहले विधायक,फिर मंत्री और आज मुख्यमंत्री बनाया।  उन्होंने कहा कि वह खुश भी हैं और दुखी भी। दुखी इसलिए हैं, क्योंकि उनके बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं।

आतिशी ने आगे कहा कि एक ऐसा आदमी जो अपनी आईआरएस (IRS) की नौकरी छोड़कर सेवा के लिए राजनीति में आया। ऐसे ईमानदार आदमी पर भाजपा ने झूठे केस किए। आतिशी ने ये भी कहा कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और वो नाम है …अरविंद केजरीवाल।

बता दें कि आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल  ने 15 सितंबर को ऐलान किया था कि वह दिल्ली के सीएम पद से अगले दो दिन में इस्तीफा दे देंगे। जिसके चलते उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्हें हाल ही में दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े सीबीआई केस में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। जिसके बाद से वह बीजेपी के निशाने पर थे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *