शिक्षा क्रांति के नाम पर लोगों को गुमराह कर ही है आप सरकार

शिक्षा क्रांति के नाम पर लोगों को गुमराह कर ही है आप सरकार
मोहाली। भाजपा मंडल दो के प्रधान रमन सैली ने पंजाब की आप सरकार की ओर से शुरू की गई शिक्षा क्रांति नामक मुहिम को लेकर निशाना सारा है। सैली ने कहा कि आप सरकार सरकारी स्कूलों में टॉयलेट की मरम्मत के काम को शिक्षा क्रांति का नाम दे रही है। उन्होंने साफ कहा है कि स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से फंड आ रहा है, लेकिन राज्य सरकार ने स्कूलों की हालत खराब कर दी है। बाथरूम और चारदीवारी की मरम्मत जैसे सामान्य कार्यों को ”शिक्षा क्रांति” के रूप में पेश किया जा रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की शिक्षा क्रांति को उद्घाटन क्रांति करार देते हुए कहा कि सरकार शिक्षा में सुधार लाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आज भी पंजाब के कई ऐसे स्कूल है जहां पर अध्यापक तक नहीं है और सरकार शिक्षा क्रांति की बात कर रही है। सरकार को पहले स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करना चाहिए। अगर कोई नया स्कूल बनाया गया होता या स्कूल में कोई कमरा बनाया गया होता तो उद्घाटन का कुछ मतलब होता। जिससे साफ दिख रहा है कि आप सरकार शिक्षा क्रांति के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।