चंडीगढ़ में भरभराकर गिरी कई मंजिला बिल्डिंग, खड़े-खड़े देखता रह गया होटल मालिक, मच गया हड़कंप
हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सुबह तड़के 7.30 बजे बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक एक बहुमंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि बिल्डिंग समेत आस-पास का इलाका पहले से खाली करा दिया गया था. जिसकी वजह से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. प्रशासन ने इमारत के मालिक को पहले ही नोटिस भेज दिया था, समय रहते आस-पास की दुकानों को भी खाली करा लिया गया था.
चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में एक पुरानी बिल्डिंग का हिस्सा ढह कर नीचे गिर गया. गनीमत रही कि प्रशासन ने पहले से ही इस बिल्डिंग के मालिक को नोटिस देकर बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया था. बिल्डिंग के मालिक ने भी पुराने कंस्ट्रक्शन को गिराकर नया कंस्ट्रक्शन करवाने की हामी भर दी थी. सोमवार सुबह अचानक ही इस बिल्डिंग का एक हिस्सा नीचे ढहकर गिर गया. यह घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है घटना की सूचना चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को 8:00 बजे दी गई.
प्रशासन की तरफ से बिल्डिंग को 26 दिसंबर को अलर्ट के चलते पहले ही खाली करवा लिया गया था. आज सुबह अचानक ही इस बिल्डिंग का एक हिस्सा नीचे ढहकर गिर गया. बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स मामले में आसपास की बिल्डिंग को भी खाली करवाया जा रहा. जो बिल्डिंग गिरी है उसके साथ वाली बिल्डिंग भी बिल्कुल अनसेफ है क्योंकि उसके भी पिलर में काफी क्रैक आ चुका है. हालांकि जो बिल्डिंग गिरी है उसके साथ वाली बिल्डिंग को भी पूरी तरह से खाली कर दिया गया था. ध्वस्त हुई बिल्डिंग के ठीक बगल में यस बैंक की इमारत है हालांकि आज छुट्टी है लेकिन फिर भी ऐतिहातन तौर पर देखा जा रहा है.
पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के पास स्थित एक होटल सोमवार तड़के ढह गया. कुछ दिन पहले ही इसे असुरक्षित घोषित कर खाली करा लिया गया था. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. होटल महफिल पिछले कुछ सालों से बंद था. इसके तीन पिलर्स में एक हफ्ते पहले कुछ मरम्मत कार्य के बाद दरारें आ गई थीं. चंडीगढ़ प्रशासन ने तब इमारत को खाली करा लिया था. एहतियात के तौर पर, पुलिस ने होटल के सामने का रास्ता भी बंद कर दिया था. यह होटल 1960 के दशक में बना था. शुरुआत में यह पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन का था, जिन्होंने इसे लगभग दो दशक बाद बेच दिया था.